मेघालय के जयंतिया हिल्स के डावकी में गत दिनों एक 12 साल का बच्चा गलती से सीमा पार कर भारत में आ गया और डावकी गांव में घूमते हुए पाया गया। यह घटना गत 6 जून की है। बीएसएफ के जवानों ने जब बच्चे को देखा तो तुरंत अधिकारियों को बताया। इसके बाद अधिकारियों ने बच्चे को बांग्लादेश बॉडर गार्ड के अधिकारियों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक, इस बच्चे की पहचान हसनूर जमाल अभिक के रूप में हुई है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि ये लड़का गलती से भारत की सीमा में घुस आया था और रास्ता भूल कर गांव में घूम रहा था। बीएसएफ ने उसे चॉकलेट और खाना दिया। इसके बाद बांग्लादेशी अधिकारियों से संपर्क करके उसे सौंप दिया।
गलती से सीमा पार आया बांग्लादेशी बच्चा, बीएसएफ ने लौटाया
