हॉलीवुड-बॉलीवुड के साथ ही कई ऐतिहासिक असमिया फिल्मों का गवाह बन चुका वंदना सिनेमा हॉल अब हमेशा के लिए स्थायी तौर पर बंद हो गया। वर्ष 1984 से नगर के लाखों सिनेमा प्रेमियों के मनोरंजन का साधन रहे इस सिनेमा हॉल में अब तोड़-फोड़ कर इसे हटाने का फैसला लिया गया है। नगर के नुनमाटी स्थित 37 वर्ष पुराने इस सिनेमा हॉल को भी अन्य सिनेमा हॉलों की तरह कोरोना की मार झेलनी पड़ी व पिछले करीब दो सालों से ठप आमदनी के कारण सिनेमा हॉल के प्रबंधन ने इसे बंद करने का निर्णय किया है। इसकी तोड़-फोड़ की खबर मिलते ही उक्त सिनेमा में बिताए सुनहरे पलों को याद करते हुए कई सिनेमा प्रेमी मौके पर पहुंच गए। उपस्थित लोगों ने बताया कि इसी सिनेमा हॉल में हमने बचपन, जवानी में कई सपुरहिट फिल्मों को देखा है। अपने परिवार के साथ हो या यार-दोस्तों के साथ, इसी सिनेमा हॉल में हमने कई सुनहरे पल बिताए है। वहीं असमिया फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता कपिल बोरा, अरूण हजारिका, बहारूल इस्लाम, रवि शर्मा, उत्पल दास, जतिन बोरा समेत अभिनेत्री निशीता गोस्वामी, जेरिफा वाहिद, ने बताया कि असम के सिनेमा जगत के लिए यह एक दुःखद मौका है। जिस समय असमिया फिल्मों के विकास के लिए हम दिन-रात काम कर रहे हैं तथा जागरूकता फैला रहे हैं, उस समय एक-एक कर राज्य के सभी सिनेमा हॉल कोरोना की मार से बंद हो रहे हैं।
37 वर्ष पुराना वंदना सिनेमा हॉल हमेशा के लिए हुआ बंद
