गुवाहाटी : रेडीमेड गारमेंट्स डीलर एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान व निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इस अवसर पर एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण कुमार गोयनका ने दीप प्रज्ज्वलित कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीप प्रज्ज्वलन में उनके साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष सुब्रतो रॉय, मुख्य सलाहकार असीम रॉय के अलावा सलाहकार मनोज साव, कोषाध्यक्ष सुभाष दे उपस्थित थे।
इससे पहले अध्यक्ष श्री रॉय ने नेताजी को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। कृृष्ण कुमार गोयनका ने नेताजी के जीवन परिचय को विस्तार से बताया। उक्त कार्यक्रम में मारवाड़ी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की पूरी टीम ने रक्तदान संग्रह में सहयोग दिया। दूसरी ओर आईडीएफसी बैंक ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देते हुए निःशुल्क नेत्र जांच, मधुमेह जांच, उच्च रक्तचाप जांच शिविर में अपना सहयोग दिया।
रक्तदान शिविर के संयोजक राजेश साव, संतोष साह, संदीप खेमका तथा स्वास्थ्य जांच शिविर के संयोजक उज्जवल बॉल, नंदू घोष ,उत्तम साहा, नरेश गोयंका ने सारी व्यवस्था संभाल रखी थी। कार्यक्रम का संचालन मनोज चांडक ने किया।