बरपेटा रोडः बरपेटा जिला में बुधवार से शुरू हुए गुणोत्सव के मूल्यांकन के लिए आज शिक्षा मंत्री रनोज पेरू ने बरपेटा जिला के रूपसी शिक्षा खंड के दहलापाड़ा के आदर्श विद्यालय और गोवर्धना शिक्षा खंड के अंतर्गत बरपेटा रोड के शिक्षानुष्ठान गोपीनाथ बरदलै स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय का परिदर्शन करने के साथ ही गुणोत्सव के इस अनुष्ठान में घोषणा कर कहा कि कॉलेज से उच्चतर माध्यमिक श्रेणियों को हटाया जाएगा।

इसलिए आगामी समय में गोपीनाथ बरदलै स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रूप में उन्नतिकरण होने की बात कही। उन्होंने इसके लिए प्रयोजनीय श्रेणी कमरे का निर्माण करने के लिए स्थान निर्धारण करने के साथ ही विभागीय कर्तृपक्षों द्वारा निरीक्षण करने के बाद पहले चरण में अंर्तभुक्त करने का प्रयास करने की बातें पत्रकारों के बताया। इस दौरान उन्होंने छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं से भी बातचीत की। इस दौरान उनके साथ बीटीआर के ईएम गौतम दास भी मौजूद थे।