अगरतला : बिजली क्षेत्र के कुल तकनीकी और वाणिज्यिक (एटीएंडसी) नुकसान को कम करने के लिए त्रिपुरा सरकार ने राज्य में बिजली पारेषण के लिए एक अलग इकाई का गठन किया है।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य के बिजली सचिव बृजेश पांडेय ने यहां बताया कि त्रिपुरा राज्य बिजली निगम लि. (टीएसईसीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी के रूप में त्रिपुरा राज्य बिजली पारेषण लि. (टीपीटीएल) का गठन किया गया है।