शिवसागरः अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 39 वर्ष पूर्ण होने पर मारवाड़ी युवा मंच की शिवसागर प्रगति शाखा ने वर्ष 2014 से शुरू हुई अपनी शाखा के सभी अध्यक्ष, पैतृक शाखा मारवाड़ी युवा मंच की शिवसागर के संस्थापक अध्यक्ष विजय चित्तावात, शिवसागर  प्रगति  शाखा  के गठन में अहम भूमिका निभाने वाले विनीत अग्रवाल व शाखा की संस्थापक उपाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल का मिलन मंदिर में कल शाम चार बजे से एक आयोजित एक कार्यक्रम में अभिनंदन किया। साथ ही शाखा में वर्ष 2015 से 2022 तक रहे सभी अध्यक्षों को पौधा देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर  सभी सदस्याओं ने मिलकर मंच स्थापना दिवस का केक भी काटा। कार्यक्रम में शाखा सदस्य कविता सिकतिया, डोली अग्रवाल, अनिता देवड़ा, उषा माहेश्वरी,वर्षा चित्तावत, पुनम अग्रवाल, ऋतु बाहेती, रजनी रामुका, विनीता बुखरेड़िया, रानी अग्रवाल, पायल अग्रवाल, स्वीटी गोयल, अंशु शर्मा, प्रीति अग्रवाल सहित अन्य सदस्याए मौजूद थी। इससे पहले मारवाड़ी युवा मंच की शिवसागर प्रगति शाखा के तत्वावधान में  स्थापना दिवस पर दिसांगमुख उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्व. राजेंद्र पंसारी की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी रेणु देवी ने पानी फिल्टर लगवाया।