गुवाहाटीः महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से गठित वुमानियाज के दूसरी वर्षगांठ पर रंगारंग कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रतिदिन समूह की प्रबंध निदेशिका स्मिताक्षी बी गोस्वामी तथा जानीमानी मॉडल तथा ब्लागर सुकन्या गोगोई उपस्थित थे। वुमानियाज की संस्थापक दिव्या सियोटिया, नूपुर अग्रवाल व नीति शर्मा ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।
इस मौके पर आनंदमार्ग आश्रम के बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। वहीं सानिया जैन ने अपने नृत्य तथा नन्हें गायक रुद्र गौड़ ने भी अपने गीतों से सभी का मन मोह लिया। जिसके बाद ड्रीम हाउस प्रोडक्शन की ओर से निदेशक नीता शर्मा द्वारा गायक रूद्र को रिकॉर्डिंग का ऑफर भी दिया गया। इस मौके पर प्रिया तिवारी द्वारा शायरी भी प्रस्तुत की गई। संस्थापिका नीति शर्मा ने बताया कि वुमानियाज पिछले 2 वर्षों में वट वृक्ष का रूप ले चुका है।
ऐसे में वुमानियाज के अंतर्गत पांच नई शाखाओं को आज औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया। संस्थापिका दिव्या सियोटिया ने बताया कि इनमें आर्थ, वाटर, एयर, फायर व स्काई शामिल हैं। वुमानियाज की सिटी हेड स्वीटी अग्रवाल व जानवी बजाज ने बताया कि इस दौरान संस्था की ओर से सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी बिजनज गिवर एंड रिसिवर ऑफ द इयर, राइजिंग स्टार, वुमानियाज ऑफ द इयर सहित कई श्रेणियों में कुल 29 लोगों को अवार्ड दिए गए। संस्थापिका दिव्या सियोटिया व नूपुर अग्रवाल ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में वुमानियाज की सभी सदस्याओं का भरपूर सहयोग रहा।