गुवाहाटीः आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चांदमारी अभियांत्रिकी खेल मैदान में लगाई गई पांच दिवसीय प्रदर्शनी के समापन समारोह में भाग लेते हुए केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के कार्यकाल में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है। प्रधानमंत्री के सफल नेतृत्व के कारण ही आज देश शिक्षा, चिकित्सा, कृृषि,पर्यटन, जल,थल व नभ मार्ग में मजबूत स्थित हासिल करने के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी काफी विकास किया है।
केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने कहा कि केंद्र सरकार विद्यार्थियों के लिए बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही युवाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष जोर दे रही है। युवाओं के शिक्षित होने से पूरा देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा, वहीं महिलाओं के शिक्षित होने से महिलाएं शक्तिशाली होकर देश को शक्तिशाली बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी।
उन्होंने आजादी की लड़ाई में पूर्वोत्तर के लोगों की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि देश को आजाद करने में देश के अन्य क्षेत्रों के लोगों के साथ ही पूर्वोत्तर के लोगों की भी अहम भूमिका रही है। प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद पूर्वोत्तर में एक बार फिर से विकास कार्य की धारा तेज हो गई है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने चित्रांकन तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को सम्मान पत्र, ट्रॉफी के साथ अन्य उपहार देकर सम्मानित किया।
साथ ही प्रदर्शनी में लगी एक एक फोटो को देखा और प्रदर्शनी की प्रशंसा की। इस प्रदर्शनी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,सरदार पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू, प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाचित बरफूकन,असम के प्रथम मुख्यमंत्री लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै के साथ ही देश के आजादी में अहम भूमिका निभानेवाले पूर्वोत्तर के 30 लोगों की फोटो लगाई गई थी।