डिगबोई और मार्घेरिटा आबकारी विभाग द्वारा मार्घेरिटा महकमा के विभिन्न स्थानों में आज छापा मारा गया। मार्घेरिटा महकमा के ढेकियाजान मुलुक गांव, ढेकियाजान हाल गांव, ब्रह्माजान तिनाली, बरदुमसा बजार,महंग और दो नंबर गोलाई में विभाग ने यह अभियान चलाया।अपने अभियान के दौरान आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में अवैध शराब के अलावा शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए हैं।