नगांव : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, नगांव शाखा द्वारा दिनांक 20 जनवरी शुक्रवार को एक निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. हर्षित अग्रवाल ने बहुत ही शालिनता से मरीजों का जांच किया एवं उन्हें समझाया कि हमें कैसे अपने दांतों को सुरक्षित रखना चाहिए। कोषाध्यक्ष यश तोदी ने फुलाम गामोछा से दंत चिकित्सक को सम्मानित किया।

साथ ही मंच सदस्यों ने मिलकर केक काट कर स्थापना दिवस मनाया। अध्यक्षा नीतू पोद्दार ने सभी सदस्यों को 39वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही अध्यक्षा ने डॉ हर्षित अग्रवाल, सहसचिव रजत केजरीवाल, दिव्या वर्मा, कोषाध्यक्ष यश तोदी, दीपमाला वोकारिया, नीतू सोलंकी, दीपिका कनोई और अन्य सदस्यों का तहेदिल से धन्यवाद दिया।