गुवाहाटी : मारवाड़ी युवा मंच की गुवाहाटी प्रगति शाखा ने मंच का स्थापना दिवस को अलग तरीके से मनाया। मायुमं के सूत्र जनसेवा को प्रगति शाखा महत्व देते हुए  ड्रीम होम में जाकर वहां के बच्चों के साथ स्थापना दिवस मनाया एवं उनके बीच स्वेटर, खाने की वस्तुएं उपलब्ध कराई।

वहां के प्रबंधक ने शाखा का धन्यवाद किया। शाखा अध्यक्ष रेखा सरावगी ने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। सलाहकार बीना गोयल ने मंच मशाल और मारवाड़ी युवा मंच के बारे में  बताया।

संगीता अग्रवाल ने कहा कि इस मौके पर बच्चों का उत्साह देखने लायक था।