गुवाहाटी : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मायुमं कामाख्या शाखा ने फैंसी बाजार एमएस रोड स्थित साधना मंदिर में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में एक बेरोजगार महिला को स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई मशीन प्रदान की एवं भविष्य में भी सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इससे पहले शाखा अध्यक्ष प्रेमलता सिंघानिया ने सभी को मंच के राष्ट्रीय स्वरूप के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवाओं के इस अद्भुत संगठन ने जहां एक और अनेक मानक स्थापित किए हैं। वही समाज सेवा, प्रतिभा प्रोत्साहन, युवा विकास, संस्कृति प्रसार और नेतृत्व विकास आदि के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। हमें मारवाड़ी युवा मंच को नई ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु निर्धारित लक्ष्यों ,अधूरे कार्यों और नए सपनों को पूरा करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना है। कार्यक्रम की संयोजिका मोनू खोकरिया थी।
कार्यक्रम में शाखा उपाध्यक्ष कविता अग्रवाल, शाखा कोषाध्यक्ष खुशबू वर्मा, संयुक्त मंत्री स्नेहल बिदासरीया, पूर्व अध्यक्ष मीना पोद्दार के अलावा सीमा शर्मा ,किरण अग्रवाल, अरुणा अग्रवाल, गुलाब दुग्गड, बबीता हरलालका उपस्थित थीं।