तेजपुरः मारवाड़ी युवा मंच तेजपुर जागृति शाखा ने कल माघ बिहू मनाया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच तेजपुर जागृति शाखा की सह सचिव मनीषा मंत्री के निवास स्थान पर शाखा की ओर से बोर्न फायर का कार्यक्रम आयोजित किया। सभी को शाखा अध्यक्ष अंजु झंवर ने बिहू की शुभकामनाएं दी। अतिथियों को फुलाम गामोछा से सम्मानित किया गया।
साथ ही सभी के मनोरंजन हेतु साधारणतः खेल भी खिलाए गए। अल्पाहार के रूप में संगठन की ओर से पीठा नारियल लड्डू रखे गए थे। निशा जोशी और उनकी टीम द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया। इस अवसर पर जागृति शाखा की सदस्य उपस्थित थी। इस अवसर पर अंत में शाखा सचिव सोनू पांडे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।