गुवाहाटी : मारवाड़ी सम्मेलन की महिला शाखा की सदस्याओं ने शिल्पी दिवस के अवसर पर असम के महान साहित्यकार, कवि, लेखक, नाट्यकार, फिल्म निर्माता स्व. ज्योति प्रसाद आगरवाला की विशालकाय प्रतिमा के चरणों में माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की। उद्यान में नवनीकरण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है इसलिए एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा कंचन केजरीवाल ने ज्योति प्रसाद अग्रवाला स्मृति रक्षा समिति के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की, जो प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन इतनी सादगी के साथ करते हैं। मंत्री सरोज जालान ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में संयुक्त मंत्री सुजाता मोर, कार्यकारिणी सदस्य ममता अग्रवाल, आशा चौधरी, सुमन शर्मा आदि का भरपूर सहयोग रहा।
सम्मेलन की महिला शाखा ने शिल्पी दिवस पर ज्योति प्रसाद को किया याद
