बंदरदेवा : अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आज वर्चुअल माध्यम से परशुराम कुंड महोत्सव के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की है। डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉटपरशुरामकुंड डॉट इन नामक इस वेबसाइट पर जाकर परशुराम कुंड महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा संबंधित त्योहारों के बारे सभी जानकारी संग्रह कर सकेंगे। इस वर्ष 12 से 16 जनवरी तक मनाए जाने वाले परशुराम कुंड महोत्सव में डुबकी लगाने के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु इस वेबसाइट को लॉन्च किया गया है। वेबसाइट लॉन्च करते हुए खांडू ने पूर्ण व्यवस्था के लिए लोहित जिला प्रशासन की सराहना की। खांडू ने उम्मीद जताई कि इस बार उत्सव के दौरान लगभग 1.5 लाख तीर्थयात्रियों की आगमन होगा। लोहित जिला प्रशासन ने महोत्सव के अवसर पर आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सड़क संपर्क और अन्य सुविधाओं में सुधार किया है। मुख्यमंत्री ने महोत्सव को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के स्थानीय लोग पहले से ही पवित्र स्थल पर आने वाले पर्यटकों से लाभान्वित हो रहा है। इस मेले के माध्यम से पूरे राज्य की पर्यटन अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। खांडू ने त्योहार को बढ़ावा देने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सभी से आने का आग्रह किया। वहीं उपमुख्यमंत्री सोना मीन, सांसद तपीर गाओ, विधायक दासंगलू पुल और अध्यक्ष एपीएमडी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।