गुवाहाटी : लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की अध्यक्ष लायन बेला नाउका की अध्यक्षता में उदालबाकरा स्थित विवेकानंद कल्याण केंद्र जातीय शिक्षा निकेतन के प्रांगण में स्थित ग्रेटर लायंस वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में स्कूली बच्चों के लिए एक व्यावसायिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की संयोजक नीरु काबरा के संयोजन में नगर की जानेमानी प्रशिक्षिका चंचल राठी द्वारा पहले 2 दिन बच्चों को भगवान की पोशाक और मुकुट बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद कई तरह के फूलों आदि को बनाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर में क्लब की अध्यक्ष बेला नाउका के साथ-साथ अमीता मोर, आशा बुड़ाकिया, विमला जाजोदिया, मंजू जैन, सुनयना साबू और रूपा गग्गड़ का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर में कुल 30 बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर की संयोजक नीरु काबरा ने आशा व्यक्त की कि बच्चे यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर व्यावसायिक उद्यमिता में आगे बढ़ पाएंगे। क्लब की अध्यक्ष बेला नाउका ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी रतन खाखोलिया ने बताया कि क्लब द्वारा आगे भी इस तरह के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा।
लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर का व्यावसायिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
