नगांवः प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) की जिला स्तरीय बैठक आज नगांव जिला उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में आयोजित की गई। उक्त बैठक की अध्यक्षता जिला उपायुक्त नरेंद्र कुमार शाह ने की। उक्त बैठक में वर्ष 2022-23 से 2025-26 के अंतर्गत योजना प्रस्तावों के अनुमोदन पर विस्तार से चर्चा की गई। उक्त बैठक में अंचल विकास अधिकारियों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं योजनाओं से जुड़े विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे। उक्त बैठक में रूपहीहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक नुरूल हुदा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूप कुमार शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त सांतना बोरा सहित जिले के विधायक व सांसद के प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के आला अधिकारी भी उपस्थित थे।
नगांव जिला उपायुक्त कार्यालय में पीएमजेवीके पर जिला स्तरीय बैठक
