गुवाहाटी : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण क्षेत्रीय मुख्यालय, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र गुवाहाटी द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति गुवाहाटी के तत्वावधान में न.रा.का.स. के सदस्य कार्यालयों के लिए हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सनमुख जुगानी ने  की। उन्होंने कहा कि न.रा.का.स. के तत्वाधान में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस कविता पाठ प्रतियोगिता द्वारा राजभाषा का प्रचार प्रसार बढेगा। एक तरह से हिंदी हम सभी में समाहित है और हम सब हिंदी में।  इस प्रकार के आयोजन से राजभाषा का मान और सम्मान बढता है। प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार के साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी सहभागिता पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में बदरी यादव, डॉ कुसुम कुंज मालाकार व ज्ञान बत्तरा शामिल थे।  डॉ. कुसुम कुंज मालाकार विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग, कॉटन विश्वविध्यालय ने कहा कि कविता आपके मन की अभिव्यक्ति है। प्रतियोगिता का शुभारंभ राजभाषा विभाग के धीरज कुमार शर्मा, रूमी कलिता व अनुप्रिया डे ने सरस्वती वंदना गा कर किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार तिवारी ने किया। साथ ही सभी प्रतिभागियों और निर्णायक मंडली को धन्यवाद दिया।