गंगटोक : सिक्किम में पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाइचुंग भूटिया के नेतृत्व वाली हमरो सिक्किम पार्टी ने सिक्किम रिपब्लिकन पार्टी के साथ मिलकर सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के खिलाफ आगामी चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हामरो सिक्किम पार्टी के अध्यक्ष बाइचुंग भूटिया ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के लिए सत्ताधारी पार्टी की निंदा करते हुए राज्य से संबंधित मुद्दों से निपटने और सत्ताधारी पार्टी को हराने का संकल्प लिया है।