गुवाहाटीः ड्रग्स के खिलाफ असम पुलिस की जारी मुहिम के बीच आज बुधवार को पुनः भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आज बुधवार को नगर के घोड़ामारा के सूरजमुखी पथ स्थित 31 (ए) घर में एक अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद करने के साथ ही कई सिरिंज भी बरामद की गई। बरामद ड्रग्स की बाजारी कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है। इस अभियान के दौरान तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान पाथरकांडी के दिपांकर रॉय, शिलांग के मिलटन चक्रवर्ती व अभी दास के रूप में हुई है। पुलिस की माने तो अभी दास ने ड्रग्स तस्करी के लिए उक्त मकान किराए पर लिया था, जहां से गुप्त रूप से ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने यह भी बताया कि मिलटन चक्रवर्ती कुख्यात ड्रग्स तस्कर है और ड्रग्स तस्करी के आरोप में पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है। पुलिस से बचने के लिए जब्त हुए सभी ड्रग्स की 12 पोटलियां मकान के शौचालय में छिपाकर रखी गई थी। यह सभी ड्रग्स डिमापुर से लाने की जानकारी मिली है, जिसे पूर्वोत्तर के विभिन्न इलाकों में भेजने की तैयारी की गई थी। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
ड्रग्स अड्डे का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
