जोरहाट : जोरहाट जिला प्रशासन ने जोरहाटवासियों को नववर्ष पर तोहफा देते हुए सोमवार को सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया है। जोरहाट जिला प्रशासन ने जिला परिवहन विभाग के सहयोग से आज आईएसबीटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जोरहाट विधान सभा क्षेत्र के विधायक हितेंद्रनाथ गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया। इस दौरान जोरहाट के जिला उपायुक्त अशोक कुमार, पुलिस अधीक्षक मोहनलाल मीणा, जोरहाट विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रशांतज्योति गोस्वामी, जिला भाजपा अध्यक्ष हेमंत कलिता सहित प्रशासन और परिवहन विभाग के कई अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। प्रशासन ने परिवहन विभाग के सहयोग से इस सेवा की शुरूआत करने का फैसला किया। शहर में सिटी बस सेवा का प्रचलन होने पर आम जनता की सुविधा होने के साथ ही जाम में कुछ हद तक राहत मिल सकती है।