दिसपुरः असम सरकार के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग के मंत्री पीयूष हजारिका ने आज गुवाहाटी के तीन नशामुक्ति केंद्रों का आकस्मिक दौरा किया और इनकी पूरी व्यवस्था की टोह ली। विगत वर्ष मंत्री हजारिका ने सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग का जिम्मा संभालते ही गुवाहाटी के नशामुक्ति केंद्रों का निरीक्षण किया था और एकांश नशामुक्ति केंद्रों की स्थिति देखकर नाराजगी जताई थी। इसके बाद मंत्री ने गुवाहाटी के नशामुक्ति केंद्रों के मालिकों के साथ विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन कर नशामुक्ति केंद्रों की स्थिति सुधारने के लिए नियम तय कर दिए थे। विशेष रूप से केंद्रों के आवासियों को एक अच्छे माहौल में रहकर अग्रसर होने के लिए विशेष जोर दिया गया था। नशामुक्ति केंद्रों को तीन महीने के भीतर जरूरी नियमों का पालन करते हुए स्थिति सुधारने की समय सीमा तय कर दी गई थी। यह समय सीमा खत्म होते ही आज मंत्री हजारिका ने गुवाहाटी के तीन नशामुक्ति केंद्रों का निरीक्षण किया। मंत्री हजारिका ने क्रमशः पीस फाउंडेशन, कृृपा फाउंडेशन और रिकवरी वेलनेस सोसायटी नामक तीन नशामुक्ति केंद्रों का निरीक्षण किया। परिदर्शन के दौरान मंत्री ने केंद्र के आवासियों के साथ बातचीत कर उनको मिल रही सुविधा-असुविधाओं को जानने की कोशिश की। बाद में पत्रकारों से हुई बातचीत में मंत्री हजारिका ने कहा कि नशे की लत से बचने का उपाय खोज इस तरह से नशामुक्ति केंद्रों में इलाजरत तथा परामर्श ले रहे इन आवासियों को समाज के मुख्यधारा में लौटाने के लिए सरकार जरूरी पहल कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व की तुलना में नशामुक्ति केंद्रों की हालत में सुधार देखी गई है। इस संबंध में और बेहतर करने और उस निरंतरता को बनाए रखने के लिए मालिकों से कहा गया है। मंत्री ने कहा कि नशामुक्ति केंद्रों में रहनेवाले लोग हमारे ही समाज के हैं और उन्हें मुख्यधारा में लौटाने के लिए हमें उन्हें उपयुक्त स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था करनी होगी।
मंत्री पीयूष हजारिका ने किया गुवाहाटी के तीन नशामुक्ति केंद्र्रों का औचक दौरा
