जोरहाटः जोरहाट के छह नंबर वार्ड की पार्षद निशा अग्रवाल ने आज वार्ड के लोगों को नववर्ष की सौगात दी। पार्षद के प्रयास से वार्ड के कुल नौ स्थानों पर की गई सोलर लाइट की व्यवस्था आज से शुरू हुई। इस क्रम में मारवाड़ी पट्टी के मुहाने पर स्थित रूपकुंवर ज्योति प्रसाद अगरवाला की मूर्ति के सामने, ओल्ड बालीबाट स्थित पुराना मस्जिद के सामने, ओल्ड बालीबाट-बरुवानी बाट तिनाली पर, चैंबर रोड के मुहाने पर, चैंबर रोड स्थित साबुन फैक्ट्री व सब्जी बाजार के सामने, देवाल रोड स्थित बुढ़ीगोसानी देवालय परिसर, आदर्श नगर के सामने व रूपाही अली में सोलर लाइट आज शाम से जगमगाने लगी। इस संदर्भ में पार्षद निशा अग्रवाल ने बताया कि सोलर लाइट स्थापित करने हेतु नवंबर माह में ही पोस्ट लगाए जा चुके थे।