रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने आज सोलापाड़ा के केसी सेन रोड में अभियान चलाकर रेलवे की सामग्री चोरी करने के आरोप में दो चोरों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार चोरों का नाम दीपांकर हाजरिका और उमर खान है।आरपीएफ का कहना है कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर की ओर से दर्ज मामले के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी हुई है।सीनियर सेक्शन इंजीनियर कोचिंग गुवाहाटी के ऑफिस बिल्डिंग के छत पर लगे 3 एसी आउटर यूनिट और एसी में इस्तेमाल की इनर और आउटर कनेक्टिंग पाइप तथा रेलवे के अन्य सामग्री चोरों ने चोरी की थी।चोरों ने चोरी की सामग्री को सोलापारा के कोयला डिपो स्थित डेम(कबाड़ी) में भेज दिया था।आज आरपीएफ की टीम ने सोलापाड़ा पार्सल गेट स्थित डैम में अभियान चलाकर चोरी के सामान के साथ चोर दीपंकर हजारिका और डैम के मालिक उमर खान को गिरफ्तार कर लिया।हालांकि उसका भाई जुम्मा अली खान फरार है। इन लोगों ने चोरी किए गए सामान को डैम के अन्य मालिक व भाई जुमा अली खान को बेच दिया था।