मेषः आज सायं 6/21 बजे तक भाग्योन्नति, रचनात्मक कृत्यों से यश की प्राप्ति, श्रेष्ठजनों से संपर्क, शेष समय में दैनिक कार्यों के प्रति उदासीनता, आय में न्यूनता।

वृषभः आरोग्य सुख की प्राप्ति, पराक्रम से आर्थिक व्यावसायिक पक्ष में अनुकूलता, मौजमस्ती के निमित्त व्यय, वरिष्ठजनों की सलाह लाभदायक, वाहन से सुख।

मिथुनः कार्य व्यापार में विस्तार, राजकीय पक्ष से सहयोग, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, परोपकार की ओर प्रवृत्ति, दांपत्य जीवन में सुख शांति का समय।

कर्कः आज सायं 6/21 बजे तक कार्यों में बाधा, बात-बात पर क्रोध, एकाग्रता का अभाव, अशांति शेष समय में अकल्पित लाभ का सुयोग, स्वयं का निर्णय लाभप्रद।

सिंहः आज सायं 6/21 बजे तक विविध पक्षों में अनुकूलता, व्यापारिक क्षेत्र में प्रगति, संतान पक्ष से चिंता कुछ कम, शेष समय आशा के विपरीत, पारिवारिक उलझनें।

कन्याः अधूरे या नवकार्य प्रगति की ओर पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति का प्रयास सफल, स्वाध्याय की ओर रुचि, अधीनस्थ सहयोगियों की गतिविधियों से प्रसन्नता।

तुलाः सामयिक सिद्धि का प्रयास सार्थक, कुछेक समस्याएं आपके पक्ष में सुलझने की ओर श्रेष्ठ, संबंधों में प्रगाढ़ता, विवादास्पद मसला हल, मनोविनोद के अवसर।

वृश्चिकः आज सायं 6/21 बजे तक स्वास्थ्य में व्यतिक्रम, वैचारिक अस्थिरता, धन संचय में व्यवधान भी, शेष समय सफलता में सहायक, सोचे हुए कार्य सफल।

धनुः आज सायं 6/21 बजे तक दिनमान अनुकूल महत्वपूर्ण योजना पर कार्यारंभ, वैमनस्यता का समापन, शेष समय में प्रतिकूलता, कार्यक्षमता में कमी की अनुभूति।

मकरः समझदारी से किया गया कार्य व लिया गया निर्णय लाभदायक, वैमनस्यता का समापन, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर, संतान पक्ष का उत्कर्ष।

कुंभः कार्य व्यवसाय अर्थ पक्ष में प्रगति का मार्ग प्रशस्त, कठिनाइयों के निराकरण हेतु नवप्रयास सार्थक, धन संचय की ओर रुचि, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु व्यय।

मीनः आज सायं 6/21 बजे तक लाभ में कमी, धन हानि की आशंका, कर्ज के अदायगी की चिंता, शेष समय में शारीरिक सुख में वृद्धि, सद्विचारों के उदय से शांति।

- विमल जैन, वाराणसी

   मो. : 09335414722