नलबाड़ी के पगला दिया नदी के ऊपर  बन रहे निर्माण अधीन पुल बाढ़ के पानी से बह गया।पुल टूटने के कारण 6 मजदूरों के बह जाने की भी सूचना प्राप्त हुई है। इस भयंकर दुर्घटना के कारण पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।