गुवाहाटीः गड़चुक थाना अंतर्गत आईएसबीटी में आज शुक्रवार को एक बिना लाइसेंसी पिस्तौल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर आज पुलिस ने आईएसबीटी में एक अभियान चलाया, जहां से एक पिस्तौल व एक सक्रिया गोली के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान अब्दुल रहमान व राजू देव के रूप में की गई है। पुलिस की मानें तो त्रिपुरा से आए राजू देव व सिलचर से आए अब्दुल रहमान के बीच उक्त पिस्तौल व गोली को लेकर 50 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था, जहां राजू देव अब्दुल रहमान को यह पिस्तौल बेचने वाला था। इस सौदे के बारे में पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। इन दोनों से दो मोबाइल फोन, बस की टिकट आदि सामग्री जब्त की गई। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
आईएसबीटी से पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार, जिंदा कारतूस भी जब्त
