जोरहाट : जोरहाट के लोकसभा सांसद तपन कुमार गोगोई आज मारवाड़ी पट्टी का भ्रमण कर यहां आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने अग्निकांड पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। मौके पर उद्योगपति मुरलीधर गट्टाणी ने आग से हुए नुकसान का पूरा ब्यौरा दिया। इसके बाद श्री मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी के सत्संग हॉल में आयोजित एक बैठक में सांसद ने पीड़ित व्यापारियों की हर समस्या के समाधान का भरोसा दिया। पीड़ित व्यापारी आशीष करनानी ने भवन निर्माण से जुड़ी जटिलताओं को दूर करने के लिए एकल खिड़की प्रणाली के तहत सुविधा मुहैया कराने का आग्रह किया। इस पर सांसद ने जवाब देते हुए कहा कि नगरपालिका व जिला प्रशासन पीड़ित व्यापारियों की हर समस्या का त्वरित समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ित पहले निर्माण की योजना का खाका तैयार कर लें, इसके बाद उन्हें सभी आवश्यक अनुमति सुगमता से हासिल होगी। वे स्वयं इस दिशा में जरूरी प्रयास करेंगे। अपर असम चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव दुलीचंद अग्रवाल ने ट्रैफिक जाम, पार्किंग प्लेस तथा गड़मुर श्मशान में गैस पाइपलाइन की व्यवस्था का मुद्दा उठाया। सांसद ने गड़मुर श्मशान समिति को ऑयल इंडिया के नाम आवेदन करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि वे ऑयल इंडिया से इस मुद्दे पर बात कर श्मशान में गैस पाइप लाइन की व्यवस्था करवाएंगे। इसके साथ ही पाइप लाइन बिछाने में आने वाली जटिलता को दूर करने के लिए रेलवे से भी चर्चा की जाएगी। गोगोई ने कहा कि अगले डेढ़ साल में जोरहाट में काफी बदलाव नजर आएगा। चैंबर उपाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने सांसद निधि से गैस पाइप लाइन कनेक्शन में आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। इस पर सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार ने सांसद निधि की राशि पिछले दो वर्षों से बंद कर रखी है।