गुवाहाटी : महानगरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से पहल जारी है। इसके लिए नगर के गांधी बस्ती क्षेत्र में एक दर्जन के करीब सड़कों के साथ उलुबाड़ी, लाचित नगर, राजगढ़ व अन्य इलाकों में सड़कों की खुदाई व पाइप बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। कई इलाकों में यह काम पूरा हो गया है, परंतु सड़क की खुदाई व पाइप लगाने के बाद गड्ढे को आधा-अधूरा पाटकर छोड़ दिया गया है। इससे स्थानीय लोगों में रोष है। नतीजा यह है कि आए दिन इससे दुर्घटना की आशंका बनी है। कई लोग गिरकर घायल हो रहे हैं तो वहीं दुपहिया तथा चार पहिया वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने सरकार की ओर से नगरवासियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति के लिए की जा रही इस पहल की प्रशंसा की है। परंतु विभागीय लापरवाही के कारण नगरवासियों को विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,जिसकी सभी ने निंदा की है। इसके साथ ही इस तरह की गफलती दुर्घटना का दावत दे रही है। इसका जीता जागता प्रमाण आए दिन नगर के किसी न किसी पथ व उप पथ पर देखने को मिल जाएगा। मालूम हो कि अन्य शहरों की तर्ज पर महानगरवासियों को पेयजल उपलब्ध करने के लिए जाईका की ओर से नगर के पथ व उप पथ की खुदाई के साथ पेयजल वितरण के लिए पाइप बिछाने का काम तेजी से चल रहा है।
पेयजल का पाइप बिछाने के बाद सड़कों की सही से मरम्मत नहीं, स्थानीय लोगों में रोष
