गुवाहाटीः असम सरकार के जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने बृहस्पतिवार को वशिष्ठ स्थित असम जल भवन में जल संसाधन विभाग की एक समीक्षा बैठक में भाग लेते हुए पिछले तीन सालों में विभाग के अधीन जारी विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में मंत्री ने विलंब हुए परियोजनाओं के कारणों को विस्तार से विभागीय अधिकारी व ठेकेदारों से जानकारी लेने सहित प्रत्येक परियोजना की गति तेज करने की पहल करने के लिए विभागीय अधिकारी व ठेकेदारों को निर्देश दिया। मंत्री ने निर्देश में यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि परियोजना सटीक और विज्ञान सम्मत हो। बैठक के दौरान पिछले तीन सालों में उच्च गुणवत्ता वाले काम करने में विफल हुए तथा लंबे समय से कार्य संपन्न न कर सकने वाले ठेकेदारों के खिलाफ  विभाग को विशेष रूप से कठोर होने का भी निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि बारिश से पहले कई परियोजनाओं का कार्य शुरू किए गए हैं, उन्हें पूरा करवाने के लिए विभाग के मुख्य अभियंता को ध्यान रखना होगा। विभाग के सभी कार्य को हम मिलकर समय से पहले खत्म करेंगे ताकि बारसात के दिनों में आम लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। समीक्षा बैठक में असम सरकार के अतिरिक्त मुख सचिव एस अब्बासी, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता बरसिंह रंग्पी, विभागीय अधिकारीगण, कार्यकारी अभियंतागण तथा ठेकेदारगण उपस्थित थे।