गुवाहाटीः असम रीयल इस्टेट इंफ्रांस्ट्रक्चर  एंड डेवलपर्स एसोसिएशन (एरिडा) की ओर से  2 मार्च 2023 से पलटन बाजार स्थित आशी अप्सरा में चार दिवसीय  एरिडा प्रॉपर्टी एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी आज गुवाहाटी प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एरिडा के अध्यक्ष पीके शर्मा ने  दी। उन्होंने  बताया कि 5 मार्च तक चलने वाले इस एक्सपो में ग्राहकों की सुविधा के लिए एक ही छत के नीचे फ्लैट, अपार्टमेंट और वाणिज्यिक स्थान खरीदे-बेचे जा सकेंगे। इसमे नामी-गिरामी बिल्डर्स इस एक्सपो में अपनी विभिन्न परियोजना का प्रदर्शन करेंगे।  इस एक्सपो में कोई भी न्यूनतम टोकन राशि देकर अपने लिए फ्लैट, अपार्टमेंट तथा वाणिज्यिक स्थान की बुकिंग करा सकता है। एक्सपो में निर्माण सामग्री निर्माता-वितरक भी अपने-अपने स्टाल लगाएंगे, विभिन्न बैंकों को भी एक्सपो में अपने स्टाल लगाने को आमंत्रित किया गया है। ऐसे बैंक न केवल एक्सपो में स्पॉट-लोन स्वीकृृत करेंगे, बल्कि यहां आने वाले खरीददारों को विशेष रियायत भी देंगे। उन्होंने बताया कि एक्सपो में फ्लैट, अपार्टमेंट तथा वाणिज्यिक स्थान की बुकिंग कराने वालों को भी बिल्डर्स की ओर से विशेष डिस्काउंट दिया जाएगा।