नगांवः लियो क्लब ऑफ नगांव सिटी ने क्रिसमस के पावन अवसर पर बढ़ती सर्दी को देखते हुए गरीबों की मदद करने के लिए कंबल वितरित कर मानव सेवा का परिचय दिया। उल्लेखनीय है कि लियो क्लब के सदस्यों ने बीते दिनों रात को नगांव के विभिन्न इलाकों में जाकर घूमते व सोते बेघर और गरीब लोगों के बीच कंबल वितरित किया। लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि लियो क्लब नगांव सिटी ने ठंड के मौसम में गरीब तबकों के बीच कंबल बांटने का कार्य केवल मानव सेवा ही नहीं बल्कि इससे उन्हें इस सर्दी के मौसम से राहत मिलेगी। इस कार्य को सफल बनाने में लियो क्लब के अध्यक्ष मयंग नाहटा के साथ ही लियो प्रणय पोद्दार, पुलकित कोठारी, प्रतीक बंका, रिसव डाडलिका तथा मोहित बंका आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
लियो क्लब ऑफ नगांव सिटी ने किया कंबल वितरित
