चबुवा : असमिया युवा मंच की डिब्रूगढ़ जिला समिति के तत्वावधान में चबुवा पेट्रोल पंप के समीप असमिया युवा मंच एवं असमिया महिला मंच का 17वां केंद्रीय स्थापना दिवस एक दिवसीय कार्यसूची के तहत आयोजित किया गया। सुबह मंच का पताका फहराने के बाद स्मृति तपर्ण किया गया। इसके बाद आयोजित एक सभा में मंच के केंद्रीय अध्यक्ष यादव गोगोई, सचिव अनुपम सैकिया ,असमिया महिला मंच की केद्रीय अध्यक्ष, सचिव सहित 19 जिला के पदाधिकारी उपस्थित थे। सभा में राज्य के ज्वलंत समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए उनके समाधान के लिए राज्य सरकार के समक्ष रखने हेतु कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिए गए। इस दौरान असमिया युवा मंच की केंद्रीय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जुगल बरुवा ने कहा कि अपने स्थापना काल से ही मंच राज्य के लोगों के हित में कार्य करता आ रहा है।
चबुवा में असमिया युवा मंच के केंद्रीय स्थापना दिवस पर हुए कई कार्यक्रम
