गुवाहाटीः पुस्तक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, असम प्रकाशन परिषद व अखिल असम पुस्तक प्रकाशक एवं विक्रेता संस्था की ओर से असम पुस्तक मेले का भव्य आयोजन 29 दिसंबर से होने जा रहा है। 12 दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन नगर के चांदमारी स्थित अभियांत्रिकी खेल मैदान में होगा। इस आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। असम प्रकाशन परिषद के सचिव प्रमोद कलिता ने पूर्वांचल प्रहरी को बताया कि इस बार पुस्तक मेले का मुख्य आकर्षण आहोम के प्रथम शासक चावलंुग चुकाफा के शासनकाल का प्रवेश द्वार व टोरेंटो पुस्तकाल का कार्यालय होगा। इसके साथ ही पंडाल व स्टॉल बनाने का काम प्रगति पर चल रहा है, दर्जनों कारपेंटर, पेंटर आदि प्रवेश द्वार, पंडाल, कार्यालय, स्टॉल आदि बनाने में जुटे हुए हैं। आज संध्या तक मेले का 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। 27 दिसंबर तक मेले में विद्युतीकरण के साथ अन्य सभी काम को पूरा कर लिया जाएगा। इस बार पुस्तक मेले में 150 से अधिक पुस्तक प्रकाशक तथा विक्रेताओं के 150 से अधिक स्टॉल होंगे। 28 दिसंबर को सभी पुस्तक स्टॉल को प्रकाशकों तथा विक्रेताओं को सांैप दिया जाएगा, ताकि वे समय रहते अपने स्टॉल में बने रेक में पुस्तकों को सजा सकें। इस पुस्तक मेले में असम, पूर्वोत्तर के साथ पड़ोसी देश बांग्लादेश की राजधानी ढाका, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद के साथ अन्य राज्यों के स्टॉल लगेंगे। यह मेला सुबह 11 बजे से लेकर रात 8.30 बजे तक पुस्तक प्रेमियों के लिए खुला रहेगा।
असम पुस्तक मेले में चंद दिन शेष, तैयारियां अंतिम चरण में
