गुवाहाटी : श्री महावीर भक्त मंडल ने अपने ईस्ट देव श्री सालासर बालाजी महाराज का 44 वां वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से श्री सांगानेरिया धर्मशाला फैंसी बाजार में मनाया। इस असवर पर बाबा का भव्य शृंगार दरबार सजाया गया। विधिवत पूजन मंडल के सदस्य  रामगोपाल चौधरी द्वारा सपत्नीक बाबा की ज्योत जलाकर आह्वान किया गया। सर्वप्रथम सिद्धिविनायक श्री गणेश की विधि विधान से आह्वान करते हुए श्री महावीर भक्त मंडल ने कार्यक्रम प्रारंभ किया। सर्वप्रथम मंडल द्वारा श्री गणेश वंदना हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ श्रीमानस मंडल द्वारा किया गया। तदुपरांत श्री श्याम सत्संग मंडल, महिला मंडल के अंतर्गत सरोज शर्मा एवं माधुरी सरावगी व कलाकारों द्वारा भजनों की शृंखला प्रस्तुत की गई, जिनकी प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे। बाबा के भंडारे का भी आयोजन किया गया। महाआरती एवं महाप्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया। मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश जालान ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। मंडल के प्रचार सचिव मुकेश कयाल की ओर से यह जानकारी दी गई।