गुवाहाटी : भारत रत्न तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी महिला मोर्चा, असम की ओर से साप्ताहिक मानव सेवा से जुड़े कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्था की महामंत्री डिंपल शर्मा ने बताया कि महिला मोर्चा की प्रांतीय अध्यक्ष संतोष शर्मा के नेतृत्व में अटल सेवा सप्ताह का शुभारंभ रक्तदान शिविर के साथ किया गया। आठगांव स्थित मारवाड़ी अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में संस्था की सदस्यों के अलावा अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को मनाते हुए संस्था की ओर से केक काटा गया। प्रांतीय अध्यक्ष  संतोष शर्मा ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में संयोजिका रजनी जैन, डिंपल शर्मा, दीपिका अग्रवाल व बीना जैन के अलावा अनीता गुप्ता, मीना सोनी, कविता बेड़िया, निर्मला पारीक, सपना सराफ, रेखा गोयल, सरोज शर्मा आदि सदस्याओं का भरपूर सहयोग रहा।