गुवाहाटीः गुवाहाटी सिने क्लब की ओर से सात दिवसीय 15वां अंतर्राष्ट्रीय गुवाहाटी फिल्म उत्सव का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ 23 दिसंबर को रीमा बरूवा द्वारा निर्देशित भारतीय असमिया फिल्म नोई से होगा। इस फिल्म महोत्सव में कुल 21 देशी व विदेशी फिल्मों को नगर के असम राज्यिक संग्रहालय के कनकलाल बरुवा प्रेक्षागृह में होगा। इस बार का फिल्म महोत्सव निर्माता-निदेशक पुलक गोगोई की याद समर्पित होगा। गुवाहाटी प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में 15वें अंतर्राष्ट्रीय गुवाहाटी फिल्म महोत्सव के आयोजन समिति के अध्यक्ष मधुरिमा बरुवा ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीय तथा विदेशी फिल्मों को दिखाया जाएगा, जिसमें एक गौरव मदन द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म बारह बाई बारह, कोंकणी, कन्नड़, असमिया, बंगला , मणिपुरी, नेपाल के निर्देशक मेनूका प्रधान की नेपाली फिल्म वन लाइट इन काठमांडू, बांग्लादेशी, श्रीलंका, कजाखिस्तान, इजिफ्त के साथ अन्य कई देशों की फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 2016 से लेकर हर साल इस महोत्सव का आयोजन नियमित रूप से होता आ रहा है। क्लब के सदस्य तथा सक्रिय सांस्कृृतिक कर्मी नयन प्रसाद को चुनाव अधिकारी के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
सात दिवसीय 15वें अंतर्राष्ट्रीय गुवाहाटी फिल्म महोत्सव का आयोजन
