गुवाहाटी : महानगर में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर जल्द लगाम लगेगी। इसके लिए असम पुलिस अपना मास्टर प्लान तैयार कर रही है। इस आशय की बातें आज बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में गुवाहाटी के नव नियुक्त  पुलिस आयुक्त दिगंत बोरा ने कही। उन्होंने कहा कि नगर में इन दिनों पिस्तौल दिखाकर लूट के मामले आम हो गए। इस प्रकार के बढ़ते मामलों पर पुलिस गहराई से कार्रवाई कर रही है। यह पिस्तौल अपराधियों के हाथ में कैसे आया, कहां से आया तथा पिस्तौल मुहैया कराने की अवैध एजेंसी आदि जैसों पर नकेल कसने के लिए लगातार काम हो रहा है और हमे आशा है कि इस प्रकार के मामलों पर जल्द ही पुलिस को सफलता मिलेगी। वहीं तेज रफ्तार से बाइक पर सवार होकर चेन व गहने लूट के मामले में हमने बाइक के पंजीकरण नंबर की भी जांच की है, परंतु लगभग सभी पंजीकरण नंबर फर्जी प्राप्त किए गए हैं। उन्होंने इस दौरान नगरवासियों के लिए नया हेल्पलाइन नंबर 112 जारी किया है, जिसे इमरजेंसी रेस्पोंस सर्पोट सिस्टम (ईआरएसएस) कहा गया है। इसकी मदद से नगरवासी किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकेंगे।