इंफालः भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले मणिपुर के उखरुल जिले के सोंगाशिम रूंगसुंग ने रविवार शाम थाईलैंड के खोन केन शहर में आयोजित मिस्टर फ्रेंडशिप इंटरनेशनल 2022 में सेकेंड रनर-अप का खिताब जीता। कोरिया के यू ब्योंग यून को प्रतिष्ठित मिस्टर फ्रेंडशिप इंटरनेशनल 2022 का खिताब दिया गया, जबकि पहले उपविजेता का खिताब थाईलैंड के कानावाच कुएकंचनाफॉन को दिया गया।