जोनाई : अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के रुकसीन महकमा अंतर्गत निग्लाक स्थित सैनिक स्कूल ईस्ट सियांग में विजय दिवस के मौके पर शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के मुख्य प्रवेश द्वार बनाए गए नवनिर्मित सुरक्षा गार्ड भवन का उद्घाटन स्कूल के प्रिंसिपल कमांडर प्रवीण कुमार पोला की उपस्थिति में जनरल एम्पालाई तथा कार्पेंटर कारलोम लितिन ने किया। साथ ही रात के समय प्री-क्रिसमस भी मनाया गया, जहां पर स्कूल के कैडेटों ने नृत्य-गीत सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उक्त समारोह को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल कमांडर प्रवीण कुमार पोला ने वर्ष 1971 की भारत-पाकिस्तान युद्ध से संबंधित विजय दिवस के बारे में विस्तार से बताया। दूसरी ओर प्रिंसिपल कमांडर पोला ने कहा कि मेहनत से ही सफलता मिलती है। स्कूल के सभी कर्मीयों से अपील करते हुए पोला ने कहा कि अपने अंदर के कौशल के जरिए स्कूल को उंचाईयों पर ले जाना है।
सैनिक स्कूल ईस्ट सियांग ने किया विजय दिवस का पालन
