जोरहाटः राज्य के कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास और मंत्री जोगेन मोहन ने हाल ही में माजुली जिले का दौरा करते हुए विभिन्न विभाग द्वारा जिले में लागू की योजनाओं का जायजा लिया। राज्य के पंचायत तथा ग्राम्य विकास मंत्री रंजीत दास ने माजुली जिले के नौ नंबर कमलाबाड़ी ग्राम्य पंचातय के कार्यालय पहुंचकर पंचायत के अध्यक्ष तथा प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में हिस्सा लिया। मंत्री दास ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), एमजी एनरेगा, अमृत सरोवर आदि योजनाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने माजुली जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने ने माजुली जिले में भारतीय जनता पार्टी के नींव और मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। इस दौरान मंत्री योगेन मोहन भी मौजूद थे। वहीं मंत्री दास ने जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित सभा के दौरान जिले में केंद्र व राज्य सरकार के जनकल्याण योजनाएं कैसे लागू किया जा रहा है, इसका भी जायजा लिया। वहीं मंत्री दास ने पंचायत व ग्राम्य विकास, खाद्यव आपूर्ति और ग्राहक परिक्रमा विभाग के साथ बैठक की। जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित सभा के दौरान मंत्री दास ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), महात्मा गांधी राष्ट्रीय नियोग निश्चित योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत चल रहे प्रधानमंत्री अन्न योजना, अमृत सरोवर आदि योजनाओं का जानकारी ली। मंत्री दास ने उल्लेख किया कि माजुली जिले के 34 प्रतिशत लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ मिल चुका है। जिले में इस योजना से अगर कोई लाभार्थी वंचित रह गया है तो सरकार पुर्ननिरक्षण करके इसके बारे में निर्णय लेगा। वहीं मंत्री दास ने माजुली जिले के पक्काजरा स्थित धान क्रय केंद्र का दौरा किया। इस दौरान मंत्री दास के साथ माजुली जिले के उपायुक्त पुलक महंत, माजुली के विधायक भुवन गाम सहित प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।
माजुली पहुंचे मंत्री दास व मोहन ने की विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक, योजनाओं का लिया जायजा
