गुवाहाटीः इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आईसीएआई का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन माछखोवा आईटीए सेंटर मे ईआईआरसी गुवाहाटी शाखा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसका शुभारंभ असम सरकार के मंत्री अशोक सिंघल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवाशीष मित्र, ईआईआरसी के अध्यक्ष रवि पटवा, ईआईआरसी गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष गौरव गाड़ोदिया,सीए जयप्रकाश गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल उपस्थित थे। सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर मंत्री सिंघल ने भारत को विश्वगुरु बनाने के मामले में प्रधानमंत्री मोदी के सपने को सरकार करने के लिए सभी को भागीदारी निभाने का आह्वान किया। मंत्री सिंघल ने कार्यक्रम में यह घोषणा की कि मुख्यमंत्री ने असम में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए आईसीएआई को गुवाहाटी में भूमि आवंटन पर मंजूरी दे दी है। जिस पर जनवरी 2023 से पहले भूमि आवंटन और शिलान्यास का काम पूरा कर लिया जाएगा। आईसीएआई सेंटर की स्थापना से शैक्षणिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना और इस क्षेत्र के छात्रों के लिए एक उत्कृृष्ट मंच उपलब्ध हो जाएगा। आईसीएआई के अध्यक्ष डॉ देवाशीष मित्र ने संबोधित करते हुए कहा कि सीए अब तीन पी यानी प्रॉफिट ,पीपुल और प्लेनेट पर केंद्रित है। आईसीएआई द्वारा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को प्रोत्साहित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। अध्यक्ष ने असम में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के लिए भूमि के आवंटन को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आईसीएआई सुनिश्चित करेगा कि उत्कृष्टता केंद्र में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा और सुविधा हो जो छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद है। आईसीएआई के ईआईआरसी के अध्यक्ष रवि कुमार पटवा ने भी गुवाहाटी शाखा को राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी के लिए बधाई दी। बता दें कि संस्थान ने पहले से ही पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों के लिए सीए पाठ्यक्रम शुल्क में 75 फीसद छूट दी है।
सीएम ने असम में उत्कृृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए आईसीएआई को गुवाहाटी में भूमि आवंटन को दी मंजूरी
