पासीघाट : मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट से एक्सप्लोर बियॉन्ड वूमेन बाइकिंग अभियान 2022 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चार महिला बाइकर्स डुकाटी बाइक्स की सवारी करेंगी और अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्से को एक्सप्लोर करेंगी। अभियान साहसिक खेलों में राज्य की विशाल क्षमता के साथ-साथ राज्य की अनूठी और विविध संस्कृति, परंपरा को बढ़ावा देने के लिए डुकाटी इंडिया के साथ राज्य के पर्यटन विभाग का सहयोग है।