दुमदुमाः दुमदुमा के व्यापारियों को होने वाली विभिन्न असुविधाओं के निराकरण का सामुहिक हल निकालने सहित व्यापारियों के हित में काम करने की मंशा से दुमदुमा ट्रेडर्स एसोसिएशन नामकरण से एक व्यवसायिक संगठन का गठन किया गया है। मंगलवार को शाम पांच बजे अनंत मैरीज हॉल में आयोजित आमसभा में संगठन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करने के बाद उक्त एसोसिएशन के नाम पर मुहर लगा दी गई। दुमदुमा नगरपालिका के पार्षद एवं युवा व्यवसायी मिलन यादव की अध्यक्षता में आयोजित उक्त सभा में सर्वसम्मति से एक सशक्त समिति का गठन करते हुए मिलन यादव को अध्यक्ष की बागडोर सौंपी गई। समिति में मोहम्मद हबीबुल्ला को कार्यकरी अध्यक्ष, रंजीत बरूवा को उपाध्यक्ष, नगरपालिका के पूर्व पार्षद एवं युवा व्यवसायी हामिद खान को महासचिव, सुरज यादव को कार्यकरी सचिव, मोहम्मद समीम, पिंटु गुप्ता को कोषाध्यक्ष, मोहम्मद इमरान को सह कोषाध्यक्ष, अब्दुल कादिर एवं मोहम्मद मोजाहिद को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। एसोसिएशन के लोगों ने बताया कि दुमदुमा ट्रेडर्स एसोसिएशन नामकरण से इस नवगठित संस्था के प्रति व्यवसाईयों में काफी उत्साह है। सभा को संबोधित करते हुए पार्षद मिलन यादव ने दुमदुमा के सभी व्यापारियों को एक छत के नीचे आकर उनके हित में कार्य करने का आह्वान किया। सभा को उमाकांत अग्रवाल, मोहमद मोजाहिद, मोहम्मद इमरान सहित कई व्यवसायियों ने संबोधित करते हुए व्यापारियों को होने वाली विभिन्न असुविधाओं का उल्लेख किया। व्यापारियों ने बताया कि उनका संगठन व्यापारियों का हित साधने के साथ-साथ आम जनता की सेवा में भी सदैव सहायक की भूमिका निभाएगा। एसोसिएशन के लोगों ने दुमदुमा के सभी व्यापारियों से संगठन की सदस्यता ग्रहण कर व्यापारियों की एकता रूपी यज्ञ में आहुति देने का अनुरोध किया है।