नाहरकटियाः नामरूप के चार नंबर दिल्लीघाट में पिंकू सिंह की स्टोन क्रशिंग खदान में काम करने के दौरान विगत सोमवार को क्रेशर मशीन का पहिया छिटककर निकल आने के कारण तीन महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मालूम हो कि तीनों महिलाओं के पैर, हाथ और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के संबंध में आसा नाहरकटिया क्षेत्रीय समिति के महासचिव मिखेल पूर्ति के नेतृत्व में एक आदिवासी दल ने नाहरकटिया के राजस्व चक्राधिकारी से मुलाकात की और उक्त घटना में घायल महिलाओं को बेहतर इलाज की मांग करते हुए प्रत्येक घायल महिला को दस लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की। आसा नाहरकटिया क्षेत्रीय समिति की ओर से नाहरकटिया के राजस्व क्षेत्राधिकारी को कार्रवाई करने के लिए चार सुत्रीय मांगों वाला ज्ञापन भेजा गया। वहीं आसा नेताओं ने कल असम चिकित्सा महाविद्यालय जाकर घायल श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी की सुध ली। इधर असम चाय जनजाति छात्र संस्था ने भी नाहरकटिया के राजस्व चक्राधिकारी से मुलाकात कर स्टोन क्रशिंग प्लांट के मालिक पिंटू सिंह को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने तथा घायलों को दस लाख मुआवजा देने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। मालूम हो की नामरूप में इस प्रकार के कई प्लांट हैं, जिनमें मजदूर बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के कम करने के लिए मजबूर हैं।
नामरूप में क्रेशर मशीन से घायल हुई महिला को मुआवजा देने की मांग में संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
