गुवाहाटी : मारवाड़ी युवा मंच की कामाख्या शाखा ने फटाशील आमबाड़ी स्थित शिशु विद्यालय और रविंद्र विद्या निकेतन एलपी स्कूल के प्रायः साठ छात्र-छात्राओं के बीच एक साथ विभिन्न तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई। खेलकूद कार्यक्रम संयोजिका गरिमा व्यास ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों के बीच स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, मार्बल रेस एवं अन्य कई खेल खिलाएं गए। विजेताओं को शाखा अध्यक्ष प्रेमलता सिंघानिया व कोषाध्यक्ष खुशबू वर्मा के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया। आहार परियोजना की संयोजिका पायल वर्मा के संयोजन में सभी बच्चों को आहार भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में आमबाड़ी फटाशील कलस्टर के सीआरसीसी रामेश्वर शर्मा, रविंद्र विद्या निकेतन एलपी स्कूल की प्रधानाध्यापिका मिताली मजूमदार ,शिशु विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सोफिया बेगम ने मायुमं कामाख्या शाखा के इस कार्य की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कामाख्या शाखा की उपाध्यक्ष योगिता अग्रवाल, कविता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पिंकी बैंगनी, मीना पोद्दार, संयुक्त मंत्री स्नेहल बिदासरिया, किरण अग्रवाला के अलावा अन्य कई सदस्याएं उपस्थित थीं।
मायुमं कामाख्या शाखा ने विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता करवाई
