गुवाहाटी : नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक), गुवाहाटी की वर्ष 2022-23 की द्वितीय छमाही बैठक भारतीय स्टेट बैंक के संयोजन में दिसपुर स्थित बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्य तथा नगर में स्थित सभी राष्ट्रीयकृृत बैंकों के कार्यालयों के प्रमुख व उनके राजभाषा अधिकारी/प्रभारी उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक, गुवाहाटी मंडल की महाप्रबंधक व समिति अध्यक्ष श्रीमती सुरंजना दत्त ने की। बैंक के उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी मदन एलएस ने सभी का स्वागत किया। गुवाहाटी स्थित हिंदी शिक्षण योजना के उप निदेशक कोमल सिंह ने स्टााफ सदस्यों के हिंदी प्रशिक्षण के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, गुवाहाटी के प्रभारी बदरी यादव ने समिति सदस्यों के कार्यालयों में राजभाषा के प्रयोग की समीक्षा करते हुए भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुसरण में इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए अपने अमूल्य सुझाव दिए। अध्यक्ष महोदया ने अपने संबोधन में समिति की गतिविधियों पर संतोष व्यक्त  करते हुए ऐसी ही सक्रियता बनाए रखने का सदस्यों से आह्वान किया। बैठक में, सदस्य बैंकों में राजभाषा के प्रयोग की समीक्षा की गई तथा वर्ष के दौरान सर्वोत्तम निष्पादन करने वाले बैंकों को पुरस्कृृत किया गया। शाखाओं वाले बैंकों की श्रेणी में पंजाब नैशनल बैंक को प्रथम, यूको बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तथा बैंक ऑफ इंडिया को तृतीय पुरस्कार दिया गया। बिना शाखाओं वाले एकल कार्यालयों की श्रेणी में भारतीय रिजर्व बैंक प्रथम स्थान पर रहा, जबकि नाबार्ड को द्वितीय तथा भारतीय निर्यात आयात बैंक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बैठक में ‘ईशान’ के पांचवें अंक का विमोचन भी किया गया।