गुवाहाटीः महानगर के ज्योतिकुची स्थित छठ एवं गणगौर घाट परिसर में गणगौर मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। मंदिर का शिलान्यास हिंदीभाषी विकास परिषद के अध्यक्ष जुगल किशोर पांडेय, आल इंडिया पारीक महासभा की युवा ईकाई के राष्ट्रीय संयोजक परेश पारीक, पारीक सभा गुवाहाटी के अध्यक्ष मदन पारीक, मंत्री दिनेश पारीक द्वारा एवं समिति के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर जेके पांडेय ने  मंदिर निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन धर्म में गणगौर माता प्रेम एवं पारिवारिक सौहाद्र कीप्रतीक हैं। गणगौर शब्द गण और गौर से मिलकर बना है, जिसमें गण शब्द से आशय भगवान शंकर जी से है और गौर शब्द से आशय मां पार्वती से है। उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य में सभी को भागीदार बनने का आह्वान किया। परेश पारीक ने कहा कि इस परिसर में गणगौर मंदिर का निर्माण आल इंडिया पारीक महासभा की पूर्वोत्तर इकाई एवं पारीक सभा गुवाहाटी की अगुवाई में तथा हिंदीभाषी विकास परिषद की पहल पर असम सरकार के सहयोग से वृहत्तर ज्योतिकुची हिन्दुस्तानी समिति द्वारा अति सुंदर छठ एव गणगौर घाठ एव सामुदायिक हाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है।