एक कहावत है अभाव कमी किसी को कुछ भी करने को मजबूर कर देती है। कोरोना माहामारी ने बहुतायत लोगों के सामने परिवार को पालने का संकट खड़ा कर दिया है। इस महामारी का प्रभाव सिनेमा,व्यापार, होटल के साथ ही निजी संस्थानों में काम करनेवालों को कही का नहीं छोड़ा। महामारी ने लोगों से काम करने का अवसर छीन लिया है। जिसके कारण कई लोग फल,सब्जी,मुर्गी,मछली,मांस आदि के व्यापार में जुड़ कर अपना परिवार चलाना ही बेहतर समझ रहे हैं। राज्य के असमिया फिल्म उद्योग में प्रसिद्ध अभिनेता गुंजन भारद्वाज एक ऐसा ही उदाहरण है। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन,कर्फ्यू ने गूंजन को मांस विक्रेता बना दिया। गूंजन ने असमिया फिल्म अहैतुक, रफ एंड टफ, कैलेंडर, प्रियार प्रिय, तूमी आहिबा ने आदि कई फिल्में कर चुके हैं। उन्होंने गुवाहाटी में एक मीट एक्सपर्ट नामक मीट आउटलेट खोला है जहां लोग सुबह के समय ताजा मांस खरीद सकते हैं,वर्तमान में चल रहे  कर्फ्यू के समय में उन्होंने अपने ग्राहक के लिए होम डिलीवरी सेवाओं की भी शुरुआत की है।  गूंजन का कहना है कि मैंने पिछले साल गायक दीक्षु दा के साथ मिलकर यह दुकान खोली थी। हमारे पास बहुत समय था, इसलिए हमने लोगों तक ताजा मांस पहुंचाने के बारे में सोचा। इस छोटे कदम से लोगों की मदद करके खुश हैं। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अभाव के समय के शुरू किए इस व्यापार को स्थिति सामान्य होने के बाद भी करता रहूंगा।