डिगबोईः भारतीय सेना की  डिगबोई बटालियन द्वारा अखिल असम भोजपुरी परिषद की डिगबोई आंचलिक समिति के सहयोग से डिगबोई रिफाइनरी फिल्ड में आयोजित प्राइजमनी डिगबोई क्रिकेट लीग का आज शुभारंभ किया गया। आज प्रतियोगिता का शुभारंभ सेना की डिगबोई बटालियन के कमान अधिकारी केएसएच जान, भोजपुरी परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, बोगापानी चाय बगान के वरिष्ठ सहायक प्रबंधक देवराज देव, असम प्रेस कॉरेस्पोंडेंस यूनियन (आपकू) की तिनसुकिया जिला समिति के अध्यक्ष पल्लव शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में काफी भव्यता से किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के विजेता दल को 50 हजार और उपविजेता दल को 25000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।